Saraswati Mata Ki Aarti: माँ सरस्वती को विद्या की देवी दे रूप में पूजा जाता है, माता सरस्वती जी की आरती करके हम माता रानी की कृपा से ज्ञान की प्राप्ति करते है हम सभी के जीवन में ज्ञान का होना बहुत जरुरी है ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. आइये हम आप ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजा करके आरती करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है. आप माता की पूजा करने के बाद निचे दी गई माता सरस्वती जी की आरती जरुर करें.
माता सरस्वती जी की पूजा व आरती हम हर दिन कर सकते है लेकिन गुरूवार का दिन माँ सरस्वती जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. आपको माँ सरस्वती जी की आरती निचे दी गई है.
माँ सरस्वती ध्यान मंत्र
हम आपको सबसे पहले माता रानी का ध्यान मंत्र बता देते है.
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
Saraswati Mata Ki Puja Aarti, आरती जय सरस्वती माता की
ॐ जय सरस्वती माता,
जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता…॥
चंद्रवदनि पद्मासिनी,
ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी,
अतुल तेजधारी॥
जय सरस्वती माता…॥
बाएं कर में वीणा,
दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें,
गल मोतियन माला॥
जय सरस्वती माता…॥
देवी शरण जो आएं,
उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी,
रावण संहार किया॥
जय सरस्वती माता…॥
विद्या ज्ञान प्रदायिनी,
ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो॥
जय सरस्वती माता…॥
धूप, दीप, फल, मेवा
मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता,
जग निस्तार करो॥
जय सरस्वती माता…॥
मां सरस्वती की आरती,
जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी,
ज्ञान भक्ती पावें॥
जय सरस्वती माता…॥
जय सरस्वती माता,
जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता॥
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता॥




